Government Schools Receive 79 000 Books for Classes 1-3 Distribution सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आई 79 हजार किताबें, वितरण आज से, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGovernment Schools Receive 79 000 Books for Classes 1-3 Distribution

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आई 79 हजार किताबें, वितरण आज से

Hapur News - -कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की 79 हजार किताबें आईआई -स्कूलों में बांटने के लिए आनी हैं एक लाख 56 हजार किताबें -पिछले कई दिनों से किताबों के आने का इ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आई 79  हजार किताबें, वितरण आज से

जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए शासन से 79 हजार पुस्तकें और आ गई हैं। जिनका वितरण आज शुक्रवार से शुरू होगा। स्कूलों में बांटने के लिए कक्षा एक से लेकर तीन तक के एक लाख 56 हजार पुस्तकें आनी हैं। जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हुआ था। सत्र शुरू होने के बाद करीब चार लाख पुस्तकें कक्षा 4 से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बांटने के लिए आई थीं, लेकिन कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों की किताबेंशासन स्तर से नहीं मिली गई थीं। जिनका स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इंतजार कर रहे थे।

अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है। गुरूवार दोपहर शासन से जिले में कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों को बांटने के लिए 79 हजार किताबें प्राप्त हो गई हैं। किताबों की खेप स्कूल में उतरवाई गई। आज शुक्रवार को किताबों का सत्यापन होगा और फिर स्कूलों में बच्चों को किताबों का वितरण शुरू हो जायेगा। बीएसए ने बताया कि कक्षा तीन तक की किताबें जिले में आ गई हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को किताबें बांट दी जाएंगी। -किताबों के आने का इंतजार कर रहे थे बच्चे हापुड़। कक्षा तीन तक के बच्चे पिछले कई दिनों से किताबों के आने का इंतजार कर रहे थे। स्कूलों में व्यवस्था बनाकर बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही थी। अब किताबों के आने के बाद बच्चों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।