Educational Excursion Promotes Coordination and Participation Among Students in Shahjahanpur सिंधौली कम्पोजिट स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEducational Excursion Promotes Coordination and Participation Among Students in Shahjahanpur

सिंधौली कम्पोजिट स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

Shahjahnpur News - पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत छात्रों को आपसी समन्वय और सहभागिता के लिए भ्रमण कराया गया। टीएमसी कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर का दौरा किया, जहां प्रधानाचार्य ने उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
सिंधौली कम्पोजिट स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

शाहजहांपुर,संवाददाता। पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत छात्रों में आपसी समन्वय, सहयोग तथा सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बच्चों को भ्रमण कराया गया। टीएमसी कंपोजिट स्कूल सिंधौली के बच्चों ने गुरूवार को संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचने पर वहां के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों तथा शिक्षा के प्रति उनकी दृष्टिकोण की जानकारी भी साझा की। बच्चों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान तथा अन्य शिक्षण-सहगामी गतिविधियों से संबंधित क्षेत्रों को देखा।

साथ ही उन्होंने संजय विद्या मंदिर के छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर आचार्य दीपेंद्र सिंह भी बच्चों के साथ उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान मार्गदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।