Haryana Mining Minister Inspects Faridabad Crusher Zone to Prevent Revenue Loss मंत्री ने क्रेशर के दस्तावेजों और वाहनों की जांच की, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Mining Minister Inspects Faridabad Crusher Zone to Prevent Revenue Loss

मंत्री ने क्रेशर के दस्तावेजों और वाहनों की जांच की

हरियाणा के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन का दौरा किया। उन्होंने पत्थर से भरे वाहनों का वजन जांचा और क्रेशर के दस्तावेजों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि निर्धारित वजन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
मंत्री ने क्रेशर के दस्तावेजों और वाहनों की जांच की

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने पत्थर से भरे वाहनों का वजन जांचा और एक क्रेशर के दस्तवाजे भी देखें। इस अचानक दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खनन संबंधी गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की जांच करना और राज्य सरकार को संभावित राजस्व हानि से बचाना था। मंत्री ने कहा कि कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि राजस्थान से आने वाले भारी वाहनों में निर्धारित वजन से अधिक पत्थर लोड कर हरियाणा के क्रेशर जोन में उतारा जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो सकता है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित वजन (वाहन लोडिंग सीमा) 55 टन है। यदि कोई इससे अधिक पत्थर लोड करता है तो 4 से 5 लाख रुपये तक का चालान काटा जाता है। अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज स्वयं मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान खनन मंत्री ने एक क्रेशर इकाई का लगभग एक घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित दस्तावेजों, ट्रक लोडिंग डेटा, वजन रजिस्टर, चालान की प्रतियां और गेट एंट्री लॉग्स की जांच की। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कहीं किसी स्तर पर अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या क्रेशर मालिक, यदि राज्य सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की नीति स्पष्ट है कि राजस्व की चोरी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। मौके पर जिला खनन अधिकारी कमलेश बिडलान, आरटीए अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।