Major Police Raid in Jahangabad Arrests Made and Stolen Goods Seized शादी समारोह में खिड़की से फायरिंग करने के आरोपित समेत आठ गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMajor Police Raid in Jahangabad Arrests Made and Stolen Goods Seized

शादी समारोह में खिड़की से फायरिंग करने के आरोपित समेत आठ गिरफ्तार

शादी समारोह में खिड़की से फायरिंग करने के आरोपित समेत आठ गिरफ्तारशादी समारोह में खिड़की से फायरिंग करने के आरोपित समेत आठ गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में खिड़की से फायरिंग करने के आरोपित समेत आठ गिरफ्तार

छापेमारी में चोरी का टेंपो एवं लोहे के छड़ व रिंग बरामद बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया गया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी में अलग-अलग स्थानों से आठ वांछित गिरफ्तार किए गए जिसमें एक व्यक्ति बारातियों के जनवाशे पर खिड़की से फायरिंग करने के मामले का आरोपित है। इसके अलावा चोरी के कई सामान बरामद किए गए हैं। बड़े पैमाने पर जावा महुआ भी पुलिस कर्मियों ने नष्ट किया। गुरुवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने नीमा (खैरा) गांव के निवासी आरोपित पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया।

उसे जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल की रात नीमा गांव में ओकरी के सकरौढा गांव से बारात आई हुई थी। जनवाशे में धुंआ पानी का दौर चल रहा था। डीजे की धुन पर बाराती खुशियां मना रहे थे। इस दौरान खिड़की से फायरिंग की गई जिसमें बाराती पक्ष के दुर्गेश कुमार नामक युवक घायल हो गए थे। उनके पिता के राम विनय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कल्पा थाने की पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया और जिसमें ऊक्त आरोपित का नाम आया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके अलावा नगर थाने की पुलिस ने परस विगहा थाना क्षेत्र के लरसा गांव के निवासी विकास कुमार और सुबोध कुमार की गिरफ्तारी की। इन दोनों की गिरफ्तारी पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले में की गई है। शराब के मामले में पाली थाने की पुलिस ने अमरपुरा गांव के निवासी पवन कुमार, सिकरिया थाने की पुलिस ने भेवड गांव के निवासी सुदामा दास और कड़ौना थाने की पुलिस ने मूठेर गांव के निवासी रंजन मांझी की गिरफ्तारी की। छापेमारी में चोरी का एक टेंपो के अलावा 50 किलो लोहे का छड़ और 20 किलो लोहे की रिंग बरामद की गई। तकरीबन 175 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।