क्षेत्र की सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान: डीएम
(पेज पांच की लीड)बनवाने या सुधार करने मे व्यापक पैमाने पर धांधली की जाती है। भानू मिश्रा ने कहा कि तिलोखर, पंडुका, परछा में सड़क पर नाला

नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार मे डीएम उदीता सिंह ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं व उसके समाधान पर समीक्षा बैठक की। बैठक मे नली गली, सडक, आवास, राशन, पेयजल संकट का मुद्दा प्रतिनिधियों ने उठाया। जयंतीपुर मे नल जल की अधिक समस्या का मुद्दा उठाया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय मे आधार कार्ड बनवाने या सुधार करने मे व्यापक पैमाने पर धांधली की जाती है। भानू मिश्रा ने कहा कि तिलोखर, पंडुका, परछा में सड़क पर नाला का पानी बहने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना होती है। विकलांग शिविर तिलोखर मे लगाने, तिलोखर हाईस्कूल मे तीन कमरा ही रहने के कारण पढ़ाई बाधित होती है।
गांधी मैदान मे चाहरदीवारी का निर्माण कराकर स्टेडीयम बनवाने की मांग की। पंचायत सरकार भवन मे आरटीपीएस काउंटर चालू कराने की बात कही। नासरीन जहां ने कहा कि तिउरा से सोन तक पनघट्टा रास्ता का निर्माण कराने बभनी मे आठ साल से आंगनवाड़ी केंद्र बना है। लेकिन वर्ग संचालन नही हुआ। चुटिया मे मोबाइल टावर नही रहने से कही संपर्क भी नही होता। बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह ने एग्रीमेंट के बाद भी बिजली विभाग द्वारा तार पोल नही लगाने की शिकायत की। तिलोखर हाईस्कूल के जमीन का फर्जी जमाबंदी को रद्द करने की मांग की। जिप सदस्य सुदामा राम ने पीपरडीह पंचायत के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने राजकीय कॉलेज के रास्ता निर्माण की मांग की। अरूण चौबे ने कहा कि सोनडीला के जमीन के लिए अक्सर मारपीट होता है। सोनडीला जमीन का स्थायी समाधान हो। तिअरा खूर्द पंचायत के तीन नंबर वार्ड मे आंगनवाड़ी केंद्र तथा चार नंबर मे नया आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था हो। जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कहा कि चुटिया से खुखमा घाटी का निर्माण होने से सासाराम की दूरी सौ किलोमीटर के जगह तीस किलोमीटर हो जाएगी। वहीं यदुनाथपुर से यूपी सीमा तक छह किलोमीटर सड़क निर्माण होने से यूपी का आवागमन चालू हो जाएगा तथा वाराणसी मिर्जापुर, चोपन, चुनार की दूरी सीमट जाएगी। झारखंड के तर्ज पर सोन नदी का पानी लिफ्टिंग कर गांवो मे पहुंचाने से पेयजल व सिंचाई की समस्या समाप्त हो जाएगी। पहाड़ी नदियों पर चेकडैम का निर्माण होने से भी प्रखंड का जलस्तर बढेगा। पंडुका पुल का निर्माण शुरू कराने की भी मांग की गयी। डीएम ने कहा कि पहाड़ी नदियों पर चेकडैम निर्माण कराने खुखमा घाटी का निर्माण कराने के लिए वन विभाग को निदेशित किया गया। सोन नद से वाटर लिफ्टिंग के लिए सिचाई विभाग से बात की जाएगी। वहीं सभी पंचायतो मे आरटीपीएस काउंटर चलाने की आदेश दिया गया। नौहट्टा मनोहर घाट सहित सभी पंचायतों मे नली गली आवास पेयजल संकट की समस्या समाधान किया जाएगा। मौके पर डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीडीओ मेहनाज जवीन, सीओ हिंदुजा भारती, प्रमोद कुमार, मुखिया कौशल्या देवी, सविता देवी, उमा चंद्रवंशी, दीपक चौबे, बबलू पाठक, रामप्रवेश पासवान, राजेश्वर प्रसाद, बजरंगी ठाकुर, शशीभूषण सोनी, रणधीर कुमार, रविंद्र राम, उदय मेहता, सुनील राम, मुराद अख्तर, सतेंद्र दूबे, सनोज राय समेत जिला व सभी प्रखंड के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।