शिक्षकों के मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले जीएसटीए के पदाधिकारी
नई दिल्ली में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद से मुलाकात की। इस बैठक में शिक्षकों के तबादले, अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, और वोकेशनल शिक्षकों की...

नई दिल्ली, व.सं। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) के पदाधिकारी शिक्षकों के मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद से मिले। यह बैठक दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई। इस दौरान जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने शिक्षकों के तबादले, अतिथि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी और स्थायी सेवा की मांग, वोकेशनल शिक्षकों की सेवा बहाली और लंबित भुगतान सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने दावा करते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों के वेतन में हरियाणा मॉडल की तर्ज पर सुधार व सुरक्षा देने पर सकारात्मक विचार व्यक्त किए हैं। साथ ही, उन्होंने वोकेशनल शिक्षकों से संबंधित पुराने आदेशों की समीक्षा का भी भरोसा दिलाया।
इसमें शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रशासन व शिक्षण) और एससीईआरटी निदेशक सहित अतिथि शिक्षक व वोकेशनल शिक्षक के प्रतिनिधि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।