Four Injured in Bike Collision on Giridih-Chakai Main Road जमुई: दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFour Injured in Bike Collision on Giridih-Chakai Main Road

जमुई: दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

चकाई के गिरीडीह मुख्य मार्ग पर रघुसार के मेहशा मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। मुसवाडीह गांव के निवासी राजेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि उनकी फुफेरी बहन और उसके दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

चकाई, निज प्रतिनिधि। चकाई- गिरीडीह मुख्य मार्ग में रघुसार के मेहशा मोड़ के समीप दो बबाइक के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के मुसवाडीह गांव निवासी राजेश कुमार राय देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव से अपनी फुफेरी बहन एवं उसके दो बच्चों रिशु एवं हिमांशु को लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में रघुसार गांव के मेहशा मोड़ के समीप स्थित नीलकंठ होटल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने असंतुलित होकर उसके बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार मुसवाडीह निवासी राजेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया।

जबकि उसके साथ रही पूजा देवी एवं उसके दो पुत्र रिशु एवं हिमांशु आंशिक रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक का सवार जख्मी हालत में ही मौके से अपनी बाइक उठा भाग निकला दुर्घटना की सूचनापाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार राय को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।