सिविल डिफेंस ट्रेनिंग देकर, गांव-गांव पहुंचाई जाएगी आपातकाल की जानकारी
Etah News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए, एसएसपी ने सिविल डिफेंस को तैयार रहने का आदेश दिया है। सदस्यों को प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्य और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनसीसी कैडेट्स को भी...

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए गुरुवार को एसएसपी ने सिविल डिफेंस के लोगों को तैयार रहने का आदेश जारी किया है। साथ ही सिविल डिफेंस के सदस्यों को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसमें लोगों को प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों और अन्य आवश्यक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को आपातकालीन स्थितियों के लिए पुलिस प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्य और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कौशल शामिल होंगे। यह पहल युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस करके आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही एसएसपी ने सभी गांवों एवं स्कूलों में आपातकालीन स्थिति की जानकारी देने का आदेश जारी किया है, जिसके तहत प्रत्येक गांव में आपातकालीन सेवाएं जैसे पुलिस, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस के संपर्क नंबरों की जानकारी दी जाएगी। आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए। इसके बारे में भी जागरूकता फैलाई जाएगी। यह पहल नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करने और उन्हें समय पर सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाने महत्वपूर्ण कदम रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।