Incomplete Drainage Construction Causes Severe Waterlogging Issues in Balbhadrapur Navtoliya नवटोलिया में तीन साल में नहीं बना नाला, जलजमाव ने बढ़ायी मुसीबत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIncomplete Drainage Construction Causes Severe Waterlogging Issues in Balbhadrapur Navtoliya

नवटोलिया में तीन साल में नहीं बना नाला, जलजमाव ने बढ़ायी मुसीबत

शहर के वार्ड नंबर 45 के बलभद्रपुर नवटोलिया मोहल्ले में अधूरे नाले के निर्माण के कारण पिछले तीन सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
नवटोलिया में तीन साल में नहीं बना नाला, जलजमाव ने बढ़ायी मुसीबत

शहर के वार्ड नंबर 45 के बलभद्रपुर नवटोलिया मोहल्ले में अधूरा नाला लोगों के लिए बीते करीब तीन साल से परेशानी का कारण बना हुआ है। रेलवे गुमटी के बाद शुरू हुआ नाला निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे मोहल्ले के 1500 से 2000 लोगों के साथ ही मुख्य सड़क से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को जलजमाव, जर्जर सड़क और गंदगी से रोज गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरे नाले के कारण घर का पानी या तो घर में ही सड़ता है या सड़क पर जमा हो जाता है। हल्की बारिश में भी घुटनेभर पानी लग जाता है।

बरसात में हाल और भी खराब हो जाता है। लोग पहले से ही डर में जी रहे हैं। जलनिकासी नहीं होने से चापाकल और सबमर्सिबल सूखने लगे हैं। सार्वजनिक सबमर्सिबल का पानी भी सड़क पर बहता है। इससे कुछ ही लोग अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं। इसके लिए लोग नगर निगम को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि वार्ड पार्षद को छोड़ कोई अधिकारी निरीक्षण तक नहीं करते। न नाला बना, न सड़क ठीक हुई और न ही नल-जल योजना का काम पूरा हुआ। बुडको भी अब तक योजना पूरी नहीं कर पाया है। नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे भी परेशानी का कारण है। कई बार बच्चे और महिलाएं हादसे का शिकार हो चुकी हैं। गड्ढों में जमा पानी से बदबू आती है। इससे घरों में रहना मुश्किल हो गया है। नाला अधूरा होने से नल भी नहीं लग पाया है। सड़कें तोड़ दी गई हैं। जगह-जगह गड्ढे बने हैं। निर्माण एजेंसी मरम्मत नहीं कर रही। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। जय नारायण साह, महावीर महतो, शंकर साह, राजेश कुमार, नारायण कुमार, महेश्वर महतो, राम मिलन, गब्बर महतो, मोहन साह व प्रकाश कुमार ने बताया कि मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। हल्की बारिश में भी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यदि पुरानी एजेंसी भाग गई है तो दूसरी एजेंसी से काम पूरा कराया जाए। अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा। वार्ड पार्षद देव कृष्ण झा ने बताया कि नाला निर्माण की योजना करीब एक करोड़ की है। संवेदक की सुस्ती से काम अधूरा है। नगर निगम ने संवेदक पर केस किया है। मामला अदालत में है। फिर भी प्रयास है कि बरसात से पहले या बरसात तक काम पूरा हो जाए। नगर आयुक्त और मेयर से कई बार बात हुई है। दोनों ने जल्द समाधान का भरोसा दिया है। नगर निगम पर हर तरफ से दबाव बनाया जा रहा है। लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। नवटोलिया मोहल्ले के मोहन कुमार, गब्बर महतो, संजय कुमार, रवि कुमार, राघव कुमार ने बताया कि नाला निर्माण कार्य नहीं होने से जलापूर्ति और साफ सफाई बाधित है। इन लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षद अपने स्तर से बहुत प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सफलता कब मिलेगी, कहना मुश्किल है। इन लोगों का कहना है कि नगर निगम यदि चाहे तो यहां के लोगों को समस्या से छुटकारा मिल सकती है। वार्ड पार्षद देवकृष्ण झा कहते हैं कि नगर निगम पर हर तरफ से दबाव बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त और मेयर से कई बार बात हुई है। दोनों ने जल्द समाधान का भरोसा दिया है। लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

-बोले जिम्मेदार-

संवेदक की सुस्ती से काम अधूरा है। नाला निर्माण की योजना करीब एक करोड़ की है। नाला निर्माण का काम बंद करके संवेदक गायब हो गया था। इस वजह से नगर निगम ने संवेदक पर केस किया है। मामला अदालत में है। फिर भी प्रयास है कि बरसात से पहले काम पूरा हो जाए। - देव कृष्ण झा, पार्षद, वार्ड 45 बलभद्रपुर नवटोलिया मोहल्ले में ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाला बनाने का काम बाधित हो गया है। नगर निगम की ओर से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नाला बन जाने के बाद मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या भी स्थायी रूप से दूर हो जाएगी। - रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।