Threat to Shopkeeper Over Debt Collection Police Case Filed in Amethi अमेठी:सामान का पैसा मांगा तो दी जान से मारने की धमकी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsThreat to Shopkeeper Over Debt Collection Police Case Filed in Amethi

अमेठी:सामान का पैसा मांगा तो दी जान से मारने की धमकी

Gauriganj News - अमेठी में एक दुकानदार ने एसपी को शिकायत दी कि एक आरोपी ने उसे उधारी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने 15500 रुपए का सामान उधार लिया था और भुगतान नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 8 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी:सामान का पैसा मांगा तो दी जान से मारने की धमकी

अमेठी। संवाददाता सामान की उधारी का पैसा मांगने पर आरोपी ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत दुकानदार ने एसपी से की। एसपी के निर्देश पर गौरीगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। एसपी को शिकायती पत्र देकर गौरीगंज कस्बे में कोतवाली के सामने स्थित हार्डवेयर व पेंट्स विक्रेता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 5 नवम्बर को खुद को आर्किटेक्ट बताने वाला एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और बताया कि बगल में ही साइट पर उसका काम चल रहा है। उसने 40 किलो की 10 बोरी वाटरप्रूफ पुट्टी खरीदी और पैसा वापस आकर देने की बात कही।

जिस पर उसने 15500 रुपए कीमत का सामान दे दिया। जब वह शाम तक नहीं आया तो राजेन्द्र ने उसके द्वारा दिए गए विजिटिंग कार्ड से नंबर निकालकर बात किया। जिस पर आरोपी ने कुछ और सामान भेजवाने की बात कहते हुए अगले दिन आकर पैसा देने की बात कही। इस पर दुकानदार ने पहले पुराना हिसाब चुकता करने के लिए कहा। दुकानदार ने बताया कि इसके बाद से न तो आरोपी वापस आया और न ही पैसा दिया। आरोप है कि बीते 14 मार्च को आरोपी ने उसे फोन कर अपना पैसा भूल जाने और दुबारा पैसा मांगने पर जान से मरवा देने और दुकान लुटवा लेने की धमकी दी। मामले में एसपी के निर्देश पर गौरीगंज पुलिस ने आरोपी आर्किटेक आजाद हुसैन निवासी जगदीशपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।