कन्फेक्शनरी की दुकान में हजारों की चोरी
Hapur News - शटर तोड़कर चोरों ने किया दुकान में प्रवेशरोड पर आदर्श नगर कालोनी स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नग

हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में दस्तोई रोड पर आदर्श नगर कालोनी स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नगदी और सामान चोरी कर लिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर स्थित आदर्श नगर कालोनी निवासी सतीश चंद की कन्फेक्शनरी की दुकान है। बुधवार की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह आकर देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा था और दुकान में रखा सामान इधर उधर फैला पड़ा था। दुकान में रखे दस हजार रुपये गायब मिले।
मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए थे। आसपास के लोगों से जानकारी करने पर कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।