खेल----भारत-पाक तनाव ने छीन ली टेनिस चैंपियनशिप से विदेशी खिलाड़ियों की चमक
Lucknow News - लखनऊ में 10 मई से शुरू होने वाली आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिए हैं। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण खिलाड़ी यहां आने से डर रहे हैं। आयोजकों का कहना...

नोट: कृपया प्रकाशन से पूर्व इसे प्रकाशित न करने का अनुरोध ------------------------------------------- - 10 से खेली जानी है आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप - आयोजन समिति से विदेशी खिलाड़ी ले रहे हवाई अड्डों खुले या बंद होने की जानकारी -चिंता: तनाव बढ़ने से एयरपोर्ट बंद होने पर वापसी की राह होगी मुश्किल लखनऊ, संजीव पाण्डेय शहर में 10 मई से शुरू होने वाले आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप से कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के चलते खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से किनारा कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार जिन विदेशी खिलाड़ियों ने एंट्री भेजी थी, वे यहां के हालात की जानकारी ले रहे हैं।
कोई टूर्नामेंट के आयोजन की जानकारी ले रहा तो कई खिलाड़ी पूछ रहे हैं कि वहां पर एयरपोर्ट खुले हैं या बंद हो गए है। खिलाड़ियों को अपनी सुरक्षा के साथ वापसी की चिंता भी सता रही है। आयोजकों के अनुसार गुरुवार को भारत-पाक ने एक दूसरे पर हमले किए हैं। ऐसे में अब विदेशी खिलाड़ियों के यहां खेलने की संभावना नहीं दिख रही है। आयोजकों के अनुसार भारत सहित 10 देशों के 500 खिलाड़ियों ने इंट्री भेजी हुई है। नौ देशों के तकरीबन 167 खिलाड़ियों को यहां आना था। यूएसए, चाइना, हांगकांग सहित विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने यहां खेलने के लिए एंट्री भेज रखी है। इस मुकाबले के आयोजन से जुड़े लोगों के अनुसार कई खिलाड़ी अब अपनी एंट्री निरस्त करा चुके हैं। जिनकी एंट्री अभी बनी हुई हैं, उनके यहां आने के बाद ही उनके खेलने की तस्वीर साफ हो पाएगी। भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के चलते विदेशी खिलाड़ी अब यहां आने से कतरा रहे हैं। वे आयोजकों से फोन कर यहां के हालात की जानकारी ले रहे हैं। खिलाड़ियों को इस बात की चिंता है कि कहीं तनाव बढ़ने से एयरपोर्ट बंद हुए तो उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी। विदेशी के साथ ही कई भारतीय खिलाड़ियों का आना भी मुश्किल लग रहा है। बॉक्स कल से शुरू होंगे क्वालीफाइंग मुकाबले 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 10 से 17 मई तक की विजयंत खंड टेनिस एरीना में आयोजित की जानी है। क्वालिफाइंग मुकाबले 10 और 11 मई को खेले जाएंगे, जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 12 से 17 मई तक चलेंगे। इसमें क्वालिफाइंग मुकाबलों के आधार पर खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिलेगा। इस टूर्नामेंट में यूपी के खिलाड़ियों के पास अपनी इंटरनेशनल रैंकिंग सुधारने का मौका होगा, जो बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते हैं। इसके चलते कई देशों के खिलाड़ी यहां पर क्वालीफाइंग से लेकर फाइनल तक खेलते। इससे भारतीय खिलाड़ियों को भी लाभ मिलता। विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुकाबले खेल कर उन्हें अच्छा अनुभव मिलता। कोट बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं। वे यहां आने से डर रहे हैं। वे दुविधा में हैं कि कहीं यहां आकर फंस न जाये। उनकी वापसी मुश्किल हो जाये। कई खिलाड़ियों ने नाम वापस लिए हैं। पुनीत अग्रवाल सचिव, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।