Shocking Incident Youth Found Mutilated on Train Tracks in Barabanki बाराबंकी: पैर काट कर युवक को रेल पटरी के किनारे फेंका,जांच, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsShocking Incident Youth Found Mutilated on Train Tracks in Barabanki

बाराबंकी: पैर काट कर युवक को रेल पटरी के किनारे फेंका,जांच

Barabanki News - बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक फरमान के दोनों पैर कटे हुए रेल की पटरियों पर मिले। पिता इसरार ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ युवकों ने उसके बेटे के पैर काटकर पटरियों पर फेंक दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 8 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी: पैर काट कर युवक को रेल पटरी के किनारे फेंका,जांच

बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में गौरिया पुरवा गांव के पास लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखंड पर बीते मंगलवार की भोर ट्रेन की पटरियों के पास घायल अवस्था में दोनों पैर कटे मिले युवक के मामले मे पिता ने घटना के दो दिन बाद कुछ लोगों पर बांके से पैर काट कर पटरियों पर फेंक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। रुकनापुर निवासी निवासी इसरार के 24 वर्षीय पुत्र फरमान को मंगलवार भोर करीब तीन बजे लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखंड पर थाना क्षेत्र के ही गौरिया पुरवा गांव के पास रेल की पटरियों के बीच घायल अवस्था में हमसफर एक्सप्रेस के ड्राइवर द्वारा पड़ा देखा गया था।

चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ व लोनीकटरा पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिये सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल व वहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। घटना के दो दिन बाद थाने पहुंचे घायल के पिता इसरार ने शिकायत में बताया है कि सोमवार रात फरमान गौरिया पुरवा गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था। आरोप है कि जहां पर गौरिया पुरवा गांव निवासी एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बांके से फरमान के दोनों पैर काट कर कर ट्रेन की पटरियों पर फेंक दिया था। एसओ दौमित्र सेन रावत ने बताया है कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।