युवक का झाड़ियों में मिला शव, जानवरों ने नोचा
Lucknow News - लखनऊ के महिगंवा में 22 वर्षीय सुजीत कुमार का शव झाड़ियों में मिला। वह चार दिन से लापता था और उसके शव का अधिकांश हिस्सा गायब था। सुजीत की पहचान उसकी बाइक से हुई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज...

लखनऊ, संवाददाता महिगंवा में कुम्हरावा-बीकेटी मार्ग पर झाड़ियों में गुरुवार को सुजीत कुमार (22) का शव मिला। वह चार दिन से लापता था। उसका शव जानवर नोच रहे थे। शरीर का अधिकांश हिस्सा गायब था। शव के पास मिली बाइक से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिगंवा के परसऊ निवासी किसान लल्लाराम के मुताबिक बेटा सुजीत कुमार चार मई को बाइक से घर से निकला था। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता न चलने पर छह मई को महिगंवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था।
इसके बाद भी बेटे सुजीत का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार शाम को वह कुम्हरावां-बीकेटी मार्ग पर स्थित फैक्ट्री के पास से गुजर रहे थे। इस बीच सड़क किनारे भीड़ लगी थी। वह पास गए तो झाड़ियों में एक शव पड़ा था। शव का काफी हिस्सा गायब था। पास में ही सुजीत की बाइक पड़ी थी। बाइक के आधार पर लल्लाराम ने शव की शिनाख्त बेटे सुजीत के रूप में की। परिवार में पत्नी विनीता उर्फ रामेश्वरी, भाई संजीव और एक बहन है। थाना प्रभारी महिगंवा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सुजीत की शादी पांच माह पहले बाराबंकी अहलादपुर के विनीता के साथ हुई थी। सुजीत का शव मिलने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रोते-रोत बेसुध हो गई। आसपास के लोग परिवार वालों को दिलासा दिलाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।