गर्मी छुट्टी के दौरान दिल्ली व बिहार जाने वाली ट्रेनो में नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट
- सोमवार से स्कूलो में गर्मी छुट्टी, समर कैंप की हो रही तैयारीगर्मी छुट्टी के दौरान दिल्ली व बिहार जाने वाली ट्रेनो में नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकटगर्मी

सोमवार से जिले के अधिकांश स्कूलो में गर्मी छुट्टी हो जाएगी। ऐसे में कई अभिभावक व बच्चो छुट्टियां मनाने के लिए अपने गांव या अन्य पिकनिक स्पॉट की ओर जा रहे हैं। इस कारण माई माह में उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनो में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है। स्लीपर क्लास के साथ एसी में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलने यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। मौर्य एक्सप्रेस व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनो में 11, 12 व 13 मार्च को स्लीपर में 66 से अधिक वेटिंग पहुंच गया है। यही हाल महानगरो की ओर से बोकारो आने वाली ट्रेनों का भी है।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हटिया एलटीटी जैसे ट्रेनो में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। बोकारो से गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग रेलवे टिकट आरक्षण सिस्टम के अनुसार बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर बिहार के कई स्टेशनों से गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 11 मई को स्लीपर में 98 वेटिंग लिस्ट है। वहीं 12 मई को 3 एसी 46 व 2एसी में 27 वेटिंग है। बोकारो होकर पटना जाने वाली हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस में 12 मई को स्लीपर क्लास में 49 व थर्ड एसी में 28 वेटिंग हैं। ट्रेवल एजेंट पप्पु ने बताया कि गर्मी छुट्टी के दौरान काफी संख्या में लोग बिहार के लिए टिकट का आरक्षण करवाते हैं। इस कारण ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं मिल रही है। कई स्थानों पर होंगे समर कैंप गर्मी छुट्टी के दौरान कई बच्चे अपने पसंद के खेल व अन्य गतिविधियो में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए जिले के कई हिस्सो में खेल व कला संघ की ओर से समर कैंप भी आयोजित हो रहे हैं। जिसमें बच्चे हिस्सा लेकर कला व खेल गतिविधियो में हिस्सा ले सकते हैं। क्रिकेट सहित कई खेल का प्रशिक्षण ग्रीष्मकालिन खेल के दौरान जिले में एथलेटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल समेत कई खेलो के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। बोकारो सेल की ओर से इस बार समर कैंप का आयोजन 17 मई से 3 जूलाई के बीच किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।