पहलगाम की घटना को लेकर छपरा जंक्शन पर मार्क ड्रिल, शहीद एक्सप्रेस की जांच
पहलगाम की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस ड्रिल में शहीद एक्सप्रेस के कोचों की जांच की गई। सभी प्लेटफार्मों की सघन जांच की गई और...

आरपीएफ व रेल पुलिस, सीआईबी के जवान विशेष सतर्कता बरत रहे , हमारे संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान, रेल पुलिस के जवान व पदाधिकारी कितना एक्टिव है इसकी जांच गुरुवार को शाम 4:00 बजे के आसपास मॉक ड्रिल के माध्यम से की गयी। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर और अन्य पदाधिकारी को सूचना दी गयी कि जल्द से जल्द स्टेशन पहुंचे। सूचना मिलते ही 3 मिनट के अंदर रेलवे सुरक्षा बल के जवान और रेल पुलिस के जवान प्लेटफार्म पर पहुंच गए फिर उन्हें बताया गया कि शहीद एक्सप्रेस की जांच करें। उन्होंने शहीद एक्सप्रेस के एक-एक कोच की जांच की।
स्टेशन परिसर में भी इन लोगों ने जांच की करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान और पदाधिकारी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार और छपरा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार यादव व रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अंसारी सभी प्लेटफॉर्मों की सघन जांच किये। फिर वे पार्सल कार्यालय में पहुंचे और वहां बाहर से जितने भी माल बुक करके आए थे उनकी जांच की गयी। यह मॉक ड्रिल सीनियर कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल के एस रामकृष्ण के निर्देश पर किया। जंक्शन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। छपरा जंक्शन से आने वाले एक-एक व्यक्तियों की गतिविधि पर रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है। रेल ट्रैकों की निगरानी स्थानीय चौकीदार और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी कर हैं। संयुक्त निर्देश पर रेल ट्रैक, यार्ड, रेलवे ओवर ब्रिज, स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।