करंट लगने से युवक की मौत ,यूडी केस
तरैया के नरायणपुर गांव में युवक प्रेमजीत कुमार यादव की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, हरदासचक गांव में मकान बनाने के विवाद में मारपीट हुई, जिसमें बिगन राउत गंभीर रूप से घायल हो गए। चैनपुर गांव में नशे...

तरैया। थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में स्थानीय थाने में एक यूडी केस दर्ज कराई गई है। मृतक युवक प्रेमजीत कुमार यादव की छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि सब्जी की खेती मोटर पम्प से कर रहे थे कि करंट लग गया जिससे मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मकान बनाने को ले मारपीट ,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के हरदासचक गांव में मकान बनाने के विवाद में रॉड से मारकर बिगन राउत को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है।
घायल ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर संतोष राऊत,मनतूरण कुमारी,सखी कुमारी,ऊमरावती देवी को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नशे की हालत में घेरकर पीटा,प्राथमिकी दर्ज तरैया । थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में नशे के हालत में घेरकर श्यामबाबू राय को मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। इस सम्बंध में उक्त घायल ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर संजीत यादव,सोनू यादव,अखिलेश यादव, जयराम राय,शैलेश राय को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भूमि विवाद में मारपीट में छह लोग गम्भीर घायल तरैया। थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में रंजन कुमार,राहुल कुमार,गोविंदा कुमार, ललिता देवी,इंदु देवी व बड़ा माधोपुर के आनंद कुमार घायल हो गये हैं। उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रेफरल अस्पताल में लगा दिव्यांगता शिविर,बना प्रमाण पत्र तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शविर में डॉ आलोक बिहारी शरण, डॉ शैलेश कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ तारकेश्वर सिंह ने उपस्थित दिव्यांग व्यक्तियों को जांच की। जांच के अनुसार आवेदनों पर प्रतिशत अंकित कर प्रमाण पत्र बनने के लिए जिले में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।