Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsWaterlogging Issues on Rafi Ganj-Obra Road Affecting Local Villagers and Students
रफीगंज रेल पुल के पास जलजमाव, लोग परेशान
रफीगंज-ओबरा मार्ग पर काली स्थान रेल पुल के समीप जलजमाव की समस्या से सैकड़ों गांवों के लोग प्रभावित हैं। नाली न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को कठिनाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 8 May 2025 10:41 PM

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज-ओबरा मार्ग पर काली स्थान रेल पुल के समीप नाली के पानी से जलजमाव बना है। इस मार्ग से सैकड़ों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। सड़क किनारे नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। बारिश में भारी जलजमाव हो जाता है। इसके चलते राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को गंदे पानी के छींटों और फिसलन का सामना करना पड़ता है। आए दिन बाइक और टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होता है। इस क्षेत्र में नाली निर्माण के प्रति प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने शीघ्र नाली निर्माण की मांग की है, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।