मढ़ौरा के बरदहियां में दो पक्षों के बीच मारपीट, 13 नामजद
मढ़ौरा। एक संवाददाता स ने दोनों पक्ष के करीब 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरदहियां निवासी ललन राय की पत्नी मीना देवी के साथ हुई मारपीट में दस...

मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय बरदहियां में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक महिला सहित कुछ अन्य लोग जख्मी हो गए। इस मामले में मढ़ौरा पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरदहियां निवासी ललन राय की पत्नी मीना देवी के साथ हुई मारपीट में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में घायल महिला का कहना है कि वे अपने दरवाजे पर गेहूँ की सफाई कर रही थी इसी बीच गांव के दरोगा राय ,अरविन्द राय ,रंजीत राय ,गणेश राय समेत सभी आरोपी हाथ में लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर हमला कर दिये जिससे वे बुरी तरह घायल हो गयी।
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उनके पति के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। उधर दूसरे पक्ष से बसमतियां देवी ने तीन लोगों को आरोपित किया है। जिसमें घायल महिला ने कहा कि सचिन कुमार ,ललन रात व उनकी पत्नी सभी मिलकर लाठी डंडा से मारपीट किये और इस दौरान आरोपी सोने की चेन आदि छीन लिये। मढ़ौरा पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब किया बरामद मढ़ौरा। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदना गांव में छापेमारी कर करीब 40 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस दौरान मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान चंदना के वीरन राय व जितेन्द्र राय के पास से गैलन में 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।