पत्रकार रजनेश जौहरी का निधन, शोक
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली निवासी पत्रकार रजनेश जौहरी का गुरुवार शाम मुरादाबाद के निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मृत्यु ने पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ दी। रजनेश जौहरी अपने...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव भकरौली निवासी और हिंदुस्तान समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार रजनेश जौहरी का गुरुवार शाम को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मृत्यु की खबर से गुन्नौर सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। रजनेश जौहरी मूल रूप से जनपद बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव खडूआ के निवासी थे। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें आईसीयू व वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन गुरुवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
पत्रकार जौहरी अपने पीछे पत्नी रेनू जौहरी, बड़े बेटे आशीष जौहरी और छोटे बेटे यश जौहरी को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह बबराला के गंगा घाट, राजघाट पर किया जाएगा। उनके भतीजे अमित जोहरी व बड़े पुत्र आशीष जौहरी ने बताया कि स्वास्थ्य बिगड़ने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रजनेश जौहरी के निधन पर गुन्नौर क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।