डीएसओ के आश्वासन पर झामुमो का धरना हुआ समाप्त
गावां प्रखंड मुख्यालय में झामुमो ने अनाज लदे वाहन के विलंब से पहुंचने पर धरना दिया। चार दिन लेट ट्रक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जांच की मांग की। डीएसओ ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा...

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड मुख्यालय में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा अनाज लदे वाहन के विलंब से पहुंचने पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना गुरुवार को डीएसओ के आश्वासन पर समाप्त हो गया। गौरतलब है कि गिरिडीह से चला अनाज लोड ट्रक चार दिन लेट प्रखंड मुख्यालय पहुंचा था। इस पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए जांच की मांग की थी। जांच नहीं होने पर जांच की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया था कि 24 घण्टे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ अनाज कालाबाजारी की आशंका जाहिर करते हुए एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। आरोप था कि अधिकारियों की मिलीभगत से अनाज की कालाबाजारी करायी जा रही है। कहा कि दुर्गापूजा में निरीक्षण के दौरान गोदाम में खराब चीनी पायी गयी थी और इसे सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को धरना की सूचना पर डीएसओ गुलाम समदानी धरना स्थल पहुंचकर धरनार्थियों से वार्ता की। उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली। कहा कि चूक हुई है। अनाज लेट से पहुंचने पर एजीएम को कहा कि अनाज का ट्रक जब जिला से चला था तो एजीएम को बीच बीच में जानकारी लेनी चाहिए थी। चार दिन लेट से अनाज पहुंचने पर विभाग को सूचित करना चाहिए था। उन्होंने एमओ व एजीएम को फटकार लगाते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने एमओ को अविलंब निगरानी समिति का गठन कर सभी जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि इससे सभी को अनाज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इस दौरान कुछ लोगों ने अप्रैल माह का अनाज नहीं मिलने व अनाज कटौती समेत अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एमओ को जांच करने का आदेश दिया। वहीं डीएसओ ने धरनार्थियों को आश्वासन दिया कि महीने में दो बार गावां प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। मौके पर बीडीओ महेन्द्र रविदास, एमओ प्रदीप राम, एजीएम नियाजुद्दीन अंसारी, बीपीआरओ संजय कुमार, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, सोनू कुमार, मो एजाज, नसीम अंसारी, सुरेश हेम्ब्रम, बाबूलाल हेम्ब्रम, शिवनारायण राउत समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।