Distribution of Aids and Prosthetics for Divyangjans in Lakshmipur Camp दिव्यागजनों के चिह्नित शिविर का आयोजन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDistribution of Aids and Prosthetics for Divyangjans in Lakshmipur Camp

दिव्यागजनों के चिह्नित शिविर का आयोजन

लक्ष्मीपुर में दिव्यांजनो के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एडीप योजना के तहत सहायक और कृत्रिम अंग उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में 0 से 60 वर्ष के बीच के 60 दिव्यागजन उपस्थित थे, जिनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 9 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यागजनों के चिह्नित शिविर का आयोजन

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिव्यांजनो के चिन्हित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एडीप योजना के तहत दिव्यागजनों के सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण किया जाएगा। उपकरण लिए शिविर में उपस्थित दिव्यागजनों का जांच का डाक्टर के द्वारा किया गया। जिसे उपकरण हेतु एमिलको कानपुर के टीम द्वारा पंजीकरण रसीद उपलब्ध किया गया। जिसे पंजीयन रशीद के आधार पर सहायक और कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार शिविर में शून्य से लेकर साठ वर्ष से अधिक दिव्यागजनों की संख्या साठ था। जिसने शून्य से अठारह वर्ष की संख्या तीस, वर्ष अठारह से एकावन तक एकावन और साठ वर्ष से ऊपर की संख्या 26 बताया गया।

जिसे पंजीयन रशीद उपलब्ध करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।