मदर यूनिट की ओर लौट रहे हैं आरएएफ के जवान
मदर यूनिट की ओर लौट रहे हैं आरएएफ के जवान बड़ी संख्या में ट्रेन

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कई आरएएफ के अधिकारी और जवान अपनी यूनिट वापस लौट गये। गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक आरएएफ के अधिकारी व जवान जिसमें महिला जवान भी थीं, अपनी यूनिट जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। एक बजे दिन के बाद उनकी ट्रेन आयी तो टीम उस ट्रेन से अपनी यूनिट के लिए रवाना हो गई। इन आरएएफ के जवानों ने कोई बात नहीं की। बस कहा- यूनिट लौट रहे हैं। वहीं सेना में कार्यरत जो जवान घर छुट्टी में आये थे, वह अपनी यूनिट वापस लौट रहे हैं।
उन्होंने टिकट भी कटाना शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने इनकी संख्या व उनके बारे में किसी भी जानकारी देने से मना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।