Critical Condition of Kumar Khand-Yadua Patti Road Urgent Repairs Needed कुमारखंड से यदुआपट्टी जाने वाली सड़क बदहाल, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsCritical Condition of Kumar Khand-Yadua Patti Road Urgent Repairs Needed

कुमारखंड से यदुआपट्टी जाने वाली सड़क बदहाल

कुमारखंड से यदुआपट्टी जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। गड्ढों के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है। बारिश में जलजमाव से स्थिति और खराब हो जाती है। इस सड़क का पुनर्निर्माण अतिमहत्वपूर्ण है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 9 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
कुमारखंड से यदुआपट्टी जाने वाली सड़क बदहाल

कुमारखंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाईवे 91 से यदुआपट्टी तक जाने वाली सड़क से आवागमन मुश्किल हो गया है। करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली से पैदल चलना भी कठिन हो गया है। आवागमन की दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण इस सड़क में कुमारखंड मछली मार्केट से करीब 200 फीट सड़क में बने गड्ढों में पानी जमा होने से आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस सड़क की हालत यह है कि जगह जगह कंक्रीट उखड़ कर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। सड़क की हालत यह है कि तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने में करीब दस किलोमीटर के सफर की परेशानी का अनुभव होता है।

थाना, कॉलेज या एफसीआई गोदाम तक जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने के बाद सड़क के दोनों तरफ के दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो जाता है। 3054 एमआर योजना अंतर्गत करीब 72 लाख रुपए की लागत से दिसंबर 2018 में इस सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। वर्ष 2019 में बनाए गए इस रोड की हालत जर्जर हो गयी है। हल्की बारिश होने पर सड़क में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मछली मार्केट के पास नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आवागमन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण इस रोड की हालत दयनीय बनी है। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघन भगत, राजकुमार, गणेशी साह, सुरेश साह, दिलीप यादव, योगेंद्र यादव, मनोज कुमार झा सहित अन्य लोगों ने कहा कि इस सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। इस सड़क के किनारे बने नाले की हालत भी खस्ता है। लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। मालूम हो कि इसराइन खुर्द पंचायत के यदुआपट्टी बाजार, खुर्दा करुबैली, गुड़िया आदि जगहों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए अतिमहत्वपूर्ण इस सड़क की हालत जर्जर होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में आरडब्ल्यूडी के ईई विद्यानंद प्रसाद ने बताया कि सड़क मेंटनेंस अवधि से बाहर हो गया है। प्रयास किया जाएगा कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जा सके। प्रखंड मुख्यालय से इसराइन खुर्द सहित अन्य कई पंचायत को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर हो गयी है। इस सड़क का पुनर्निर्माण कराने की जरूरत है। शत्रुघन भगत, कुमारखंड कुमारखंड से यदुआपट्टी जाने वाली इस सड़क का तत्काल पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है। आवागमन की दृष्टि से यह लोगों के लिए अतिमहत्वपूर्ण सड़क है। रवि सिंह, कुमारखंड विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि की उदासीनता से इस सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। सड़क की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। तत्काल इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। नवीन कुमार, कुमारखंड आवागमन सुलभ बनाने के लिए इस जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए। सड़क बनने से लोगों को सुलभ आवाजाही की सुविधा मिलेगी। ललन कुमार यादव, कुमारखंड ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण यह जर्जर हो चुकी है। लेकिन विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। सड़क निर्माण कराने की दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए। ब्रजेश कुमार, सिहपुर गढ़िया हर दिन सैकड़ों लोग इस सड़क से आवाजाही करते हैं। इस रोड की जर्जर हालत सुधारने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। कमलेश कुमार, सिहपुर गढ़िया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।