Fire in Salempur Village Short Circuit Causes Millions in Damages बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFire in Salempur Village Short Circuit Causes Millions in Damages

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख

पानापुर के सलेमपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने नकद और लाखों रुपये के सामान को जलाकर राख कर दिया। अग्निशामक की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 8 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख

पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए । बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे तारकेश्वर राय के कर्कटनुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते- ही- देखते संजय राय व मोहन राय के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया । आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी । घटना की खबर मिलते ही पानापुर व मशरक थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीऔर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अगलगी की इस घटना में नकदी सहित एक बाइक ,मोबाइल , साइकिल ,गहने ,कपड़े ,अनाज ,लकड़ी के फर्नीचर सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए । बंद घर का ताला तोड़कर चोरी एकमा । थाना क्षेत्र के बढेया गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की। पीड़ित ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ हरियाणा के गुड़गांव में रहता हूं। मुझे मेरे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गई है। इसकी सूचना हमने 112 नंबर पुलिस को दी जहां पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि लोहे की आलमारी काटकर बर्तन, कपड़े समेत हजारों के सामान की चोरी की गयी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने गुड़गांव से ही थाने के मोबाइल पर लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। जांच हो रही है। कलाकार रजिस्ट्रेशन पोर्टल का सर्वर हुआ ठीक हिन्दुस्तान का असर रसूलपुर। बिहार सरकार द्वारा कलाकारों के पंजीकरण संबंधी पोर्टल तीन दिनों से बाधित चल रहा था। इस समस्या को आप के हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब सात मई की शाम से ही पोर्टल विभाग ने ठीक कर दिया। पोर्टल का सर्वर भी सामान्य हो गया है। कलाकारों ने हिंदुस्तान आखबार के प्रति आभार जताया है। कलाकार अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सबमिट कर रहे हैं। जिले की कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती कलाकारों की सहायता के लिए एक ह्वाटसप ग्रुप भी बनाया है। वे उचित मार्गदर्शन भी कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।