Eco Clubs Established in Schools Under PM Shri Scheme for Environmental Protection 24 पीएमश्री स्कूलों में छात्र सीखेंगे पर्यावरण सुरक्षा के गुर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEco Clubs Established in Schools Under PM Shri Scheme for Environmental Protection

24 पीएमश्री स्कूलों में छात्र सीखेंगे पर्यावरण सुरक्षा के गुर

पीएम श्री स्कूलों में यूथ और इको क्लब का किया जाएगा गठन अलग से विकसित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
24 पीएमश्री स्कूलों में छात्र सीखेंगे पर्यावरण सुरक्षा के गुर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पीएम श्री योजना के तहत चयनित 24 स्कूलों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत यूथ व इको क्लब का गठन होगा। इसके माध्यम से स्कूलों के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के गुर सीखेंगे। स्कूलों में गठित इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए अन्य क्लब बनाए जाएंगे। इनमें खेल, कला, साहित्य, गणित समेत अन्य क्लब शामिल हैं। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार पीएमश्री योजना के तहत चयनित इन विद्यालयों में अलग से संसाधन भी विकसित किये जाएंगे। गौरतलब है कि इको क्लब में कुल 20 सदस्य होंगे।

इसमें बाल संसद से 14 छात्रों को शामिल किया जाएगा। छह बच्चों का चयन स्कूल के प्रधानाध्यापक सदस्य के रूप में करेंगे। वहीं गतिविधियों का संचालन एचएम की देखरेख में किया जाएगा। विभिन्न क्लबों के माध्यम से गतिविधियों का होगा संचालन जिला शिक्षा विभाग की तैयारियों के अनुसार स्कूलों में खेलकूद की गतिविधियों के संचालन के लिए स्पोर्ट्स क्लब होगा। गणित को रोचक बनाने के लिए गणित क्लब का गठन किया जाएगा। विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने के लिए विज्ञान क्लब होंगे। इसमें बच्चों को विज्ञान के प्रोजेक्ट बनवाए जाएंगे। भूगोल से जुड़े पहलुओं की समझ विकसित करने के लिए ज्योग्राफी क्लब बनेगा। कला-संगीत एवं नाटक क्लब के माध्यम से छात्रों को भूमिकाएं निभाने, रंगमंच तैयार करने और रचनात्मकता विकसित करने की पहल होगी। हर महीने में आयोजित की जाएगी अलग-अलग गतिविधि कैलेंडर के अनुसार, जनवरी माह में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, फरवरी में हरियाली और जैव विविधता, मार्च में जल संरक्षण, अप्रैल में ऊर्जा संरक्षण, मई में कचरा प्रबंधन, जून में एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें, जुलाई में स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, अगस्त में हरियाली और जैव विविधता, सितंबर में जल संरक्षण, अक्टूबर में ऊर्जा संरक्षण, नवंबर में कचरा प्रबंधन तथा दिसंबर माह में एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहें विषय पर गतिविधियां आयोजित होंगी। इस बाबत डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से स्कूलों में इको क्लब के माध्यम से हर महीने स्कूल स्तर की गतिविधियों के संचालन का निर्देश दिया गया है। इसमें जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।