टीएमबीयू स्टेडियम में शुरू हुई बैडमिंटन, टीटी, वॉलीबाल व जिम की सुविधा
सुविधा का लाभ छात्राओं को मिलेगा नि:शुल्क छात्रों को देना होगा हरेक माह सौ रुपये

छात्रों को देना होगा हरेक माह सौ रुपये भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चार प्रकार के खेल की सुविधा का आगाज हो गया। इसमें बैडमिंटन, टीटी यानी टेबल टेनिस, वालीबाल व जिम प्रमुख है। जबकि स्टेडियम में योग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। उक्त जानकारी टीएमबीयू के खेल सचिव डॉ. संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां की सुविधा का लाभ लेने के लिए जहां छात्रों को 100 रुपये प्रतिमाह देना होगा, जबकि छात्राओं के लिए ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है।
इसी प्रकार शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच हजार रुपये सालाना देना होगा तो वहीं विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों को आजीवन सदस्यता हासिल करने के लिए एकमुश्त 25 हजार और पूरे परिवार को 30 हजार रुपये सालाना देना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से इतर इस स्टेडियम को को विभिन्न संगठनों, विद्यालयों को विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए आवंटित किया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें मेंटनेंस शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के लिए बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं इन खेल विधाओं का अभ्यास किया जाएगा। इच्छुक लोग अपना आवेदन खेल कार्यालय में जमा कर दें। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में अब नियमित स्तर पर प्रतियोगिताएं होती रहेगी तथा छात्र-छात्राओं को अभ्यास के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।