चैंबर कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित, उपसमिति का हुआ गठन
भागलपुर में ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2025-28 के लिए कार्यकारिणी की कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपसमितियों का गठन किया गया। मई के अंत में...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में गुरुवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया ने की। बैठक में सत्र 2025-28 के लिए कार्यकारिणी के कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपसमितियों का गठन किया गया। इस कार्यसमिति में शहर के प्रमुख लोगों को शामिल किया गया। अध्यक्ष सालारपुरिया ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह में चैंबर कार्यालय में कई विभागों के शिविर लगाए जाएंगे, जिससे व्यवसायियों को सीधे लाभ मिलेगा। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि 17 मई को चैंबर कार्यालय में टैली से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिससे व्यापारी वर्ग को जानकारी दी जाएगी।
इस बैठक में अनिल कड़ेल, प्रदीप जैन, दीपक कुमार शर्मा, संजय कुमार जैन, रोहण शाह, विनोद अग्रवाल, अशोक भिवानीवाला, सज्जन कुमार महेशका आदि सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।