Farmers Honored at Kisan Samriddhi Utsav for Contributions to Agriculture स्वच्छ व जहरमुक्त भोजन वाले राज करेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Honored at Kisan Samriddhi Utsav for Contributions to Agriculture

स्वच्छ व जहरमुक्त भोजन वाले राज करेंगे

Lucknow News - किसान समृद्ध उत्सव खेती में योगदान के लिए 30 किसानों का हुआ सम्मान गन्ना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छ व जहरमुक्त भोजन वाले राज करेंगे

किसान समृद्ध उत्सव खेती में योगदान के लिए 30 किसानों का हुआ सम्मान गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित हुआ समारोह लखनऊ, संवाददाता। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) में गुरुवार को किसान समृद्ध उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर 30 से अधिक किसानों को उनके खेती में योगदान व उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। उद्घाटन के बाद गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता ने कहा कि बदलते वैश्विक परिपेक्ष्य में हमारे पास बड़ी-बड़ी आधुनिक कार, सुख सुविधा के यंत्र व मशीनें और मकान होंगे लेकिन जिनके पास स्वच्छ और जहरमुक्त भोजन व वायु होगी वही लोग राज करेंगे।

उन्होंने गो आधारित जहरमुक्त खेती के साथ स्वच्छ जल और वायु की उपलब्धता पर जोर दिया। इस मौके पर आईआईएसआर के निदेशक डॉ दिनेश सिंह बताया कि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष समाज को जहर मुक्त भोजन उपलब्ध कराने के साथ- साथ प्राकृतिक खेती, बॉयो-गैस व गो आधारित अन्न उत्पादों को बाजार में प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, रोहित कुमार सचान, रोहित वर्मा समेत 30 से अधिक किसानों को उनके खेती में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी समेत अन्य राज्यों के 400 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गो सेवा आयोग के सचिव डॉ प्रतीक सिंह, सुजीत पाल, सीवीओ डॉ. सुरेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डीके वर्मा, जगदीश नरायण समेत तमाम वैज्ञानिक भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।