खोराबार में युवक पर धारदार हथियार से हमला
Gorakhpur News - खोराबार में एक ठेकेदार के भतीजे पर मजदूरी के विवाद में धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोप है कि बुधवार रात को काम की देखरेख करने वाले भतीजे पर हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार के एक पेट्रोल पंप के पास निर्माण काम की देखरेख करने वाले ठेकेदार के भतीजे पर सोते समय धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया। आरोप है कि मजदूरी के विवाद में वारदात की गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के गेदसबुजुर्ग इलाके के चिचूडी सहंगिया निवासी बबलू उर्फ वसीउद्दीन ने पुलिस को बताया कि ठेका लेकर भवन का निर्माण कार्य करवाया जाता है। वर्तमान में खोराबार इलाके में काम चल रहा है। भतीजा वजहुल कमर उर्फ सूफियान काम की देखरेख करता है। बुधवार को अख्तर मिस्त्री ने दस हजार रुपये मांगे।
उसे दे भी दिया गया। लेकिन, रात में सोते समय उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।