सेना के ऐक्शन पर राजनीति नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रशांत किशोर बोले- पूरा देश साथ है
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय सेना की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा देश और जन सुराज पार्टी भारतीय सेना के साथ है। आतंकवाद के खिलाफ सेना जो भी कार्रवाई करती है, वो उचित है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पीके ने कहा कि आतंकवाद के खलिाफ सेना और विशेषज्ञों को अपना काम करने देना चाहिए। यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसमें देश के नागरिकों और जवानों की जान दांव पर लगी है।
प्रशांत किशोर बुधवार को बिहार के पूर्णिया और कटिहार जिले के दौरे पर रहे। पूर्णिया में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय सेना के देर रात पीओके और पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी। पीके ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर लोगों को धैर्य रखना चाहिए। सरकार को अब आतंकवाद के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ये दोबारा न पनप सके। इसके साथ ही जन सुराज परिवार प्रार्थना करता है कि किसी भी भारतीय नागरिक और जवान को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।
बता दें कि पीके के अलावा आरजेडी, कांग्रेस अन्य सभी विपक्षी दलों ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना के समर्थन में खड़े होने की बात कही है। सभी ने एकजुट होकर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हुए हमलों को उचित बताया। बता दें कि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी कैंप और अन्य ठिकानों पर हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।