वजीरगंज के सहिया में महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
सहिया गांव के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमत, गणपति, कार्तिकेय, भवानी और नंदेश्वर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ की शुरुआत हुई,...

सहिया गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमत, गणपति, कार्तिकेय, भवानी, नंदेश्वर प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु यज्ञ मंडप से कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए सहिया सूर्य मंदिर स्थित तालाब के पास पहुंचे, जहां जल भराई के बाद पुनः यज्ञ मंडप गये। मंडप में विधिवत कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू किया गया। मंदिर के पुजारी राजीव रंजन त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय यज्ञ में मुख्य आचार्य पंडित श्री उमाकांत त्रिपाठी, पंडित पंकज त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी हैं।
तीनो दिन संध्या सात बजे से दस बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जायेगा। यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण उपेंद्र सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, अशोक सिंह, अमलेश सिंह, सुभम कुमार, विकास सिंह, अंजू सिंह, मुन्ना सिंह आदि लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।