Tragic Death of Tata Steel Union Leader PK Swai Sparks Protests for Compensation टाटा स्टील कलिंगानगर यूनियन के महामंत्री की करंट लगने से मौत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Death of Tata Steel Union Leader PK Swai Sparks Protests for Compensation

टाटा स्टील कलिंगानगर यूनियन के महामंत्री की करंट लगने से मौत

टाटा स्टील की कलिंगानगर इकाई के यूनियन महामंत्री पीके स्वाई की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद प्रबंधन के खिलाफ हंगामा हुआ और मुआवजे की मांग की गई। वार्ता के बाद मृतक के पुत्र को नौकरी देने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील कलिंगानगर यूनियन के महामंत्री की करंट लगने से मौत

टाटा स्टील की कलिंगानगर इकाई की मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री पीके स्वाई की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कंपनी की आवासीय कॉलोनी में लोगों ने प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और निर्णय होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। यूनियन अध्यक्ष रवि जामुदा के नेतृत्व में प्रबंधन के साथ दिनभर चली वार्ता के बाद मृतक के पुत्र को नौकरी देने पर सहमति बनी, तब जाकर मामला शांत हुआ। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष रवि जामुदा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक व्यक्त किया है।

घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। किसी मुद्दे को लेकर पीके स्वाई की प्रबंधन के साथ बहस हुई थी। इसके बाद वे कॉलोनी लौटे और अपने साथियों से कहा कि वे ट्रांसफार्मर को बंद कर देंगे, ताकि बिजली आपूर्ति ठप हो जाए और प्रबंधन बातचीत को मजबूर हो। ट्रांसफार्मर बंद करने के दौरान वे 11,000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वे नशे की हालत में थे। हालांकि, कंपनी इस पूरे मामले की जांच करा रही है। हंगामे के बाद यूनियन अध्यक्ष रवि जामुदा ने चीफ एचआरबीपी और चीफ कॉरपोरेट के साथ वार्ता की। इसमें तय हुआ कि मृतक का बेटा बालिग होते ही कंपनी में स्थायी नौकरी पाएगा। तबतक आश्रित को प्रतिमाह नियमानुसार 32,000 रुपये पेंशन मिलेगी। पीके स्वाई का बेटा इस वर्ष मैट्रिक पास कर रहा है। उसकी दो वर्ष की पढ़ाई का खर्च भी कंपनी वहन करेगी। इसके अतिरिक्त सभी देय राशि का भुगतान कंपनी की ओर से किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।