Online Trading Scam Friend Robs Youth of 8000 with Accomplices युवक को होटल में बुलाकर आठ हजार रुपये लूटे, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsOnline Trading Scam Friend Robs Youth of 8000 with Accomplices

युवक को होटल में बुलाकर आठ हजार रुपये लूटे

किच्छा में एक युवक को उसके दोस्त ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर होटल बुलाया और उसके साथियों के साथ मिलकर 8000 रुपये लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
युवक को होटल में बुलाकर आठ हजार रुपये लूटे

किच्छा, संवाददाता। ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर दोस्त ने युवक को होटल में बुला लिया। उसके बाद दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के आठ हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फैसल रियाज पुत्र मो. नसीम निवासी लक्ष्मी नारायण रोड साहूकारा बरेली ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शाहबाज बेग निवासी मलूकपुर बाजदारान बरेली से अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी साझा करता रहता है। बीती दो मई को शाहबाज ने उसे बताया कि उत्तराखंड में एक कंपनी के मालिक को अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग की पेमेंट मंगवानी है, लेकिन उसके खाते की लिमिट पूरी हो गयी है।

इसके चलते वह अपने खाते में दस लाख की पेमेंट मंगवा ले। इसके बदले में उसे दो प्रतिशत कमीशन यानि बीस हजार रुपये मिलेंगे। इस पर वह राजी हो गया। बीती 4 मई को वह और शाहबाज पुलभट्टा के एक होटल पहुंचे। होटल में शाहबाज उसे एक कमरे में ले गया, वहां पहले से दो व्यक्ति बैठे थे। शाहबाज ने उनका नाम तस्लीम पुत्र मुजम्मिल खां निवासी गोविन्दपुर बरेली और शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा बरेली बताया। इस दौरान बच्चन सैफी नाम का एक व्यक्ति कमरे में आया। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। आरोप है कि शाहिद और बच्चन ने तमंचे निकालकर उसकी कनपटी पर रख दिए। उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पर्स से आठ हजार रुपये, आधार कार्ड और अन्य कागजात निकाल लिए। आरोपियों ने उसके ऑनलाइन क्वाइन भी ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए उसे रोड पर छोड़कर भाग गए। पुलभट्टा थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी बच्चन सैफी को राजपूत ढाबा पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1400 रुपये बरामद किए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।