विशेष शिविर में महादलितों के विकास की हुई बात
सन्हौला, संवाद सूत्र। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ. भीम राव आंबेडकर समग्र

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ. भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर बुधवार को महादलितों के विकास के लिए प्रखंड के कई पंचायतों मे विशेष शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्य टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान फाजीलपुर सकरामा पंचायत के नीच सकरामा के महादलित टोला में विशेष शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया। जिसमें महादलित टोला मे पिछले कई वर्षों से हो रही पेयजल की समस्याओं को मुख्य रूप से शिविर में रखा। कैंप में लोगों ने पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर समस्या के निदान करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।