Government Wheat Purchase Lagging in Muzaffarpur Urgent Action Required गेहूं खरीद में तेजी लाने का डीसीओ ने दिया निर्देश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGovernment Wheat Purchase Lagging in Muzaffarpur Urgent Action Required

गेहूं खरीद में तेजी लाने का डीसीओ ने दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर में गेहूं की सरकारी खरीद में तेजी लाने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी राम नरेश पांडेय ने ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि 30 जून तक लक्ष्य प्राप्त करना है। खरीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में तेजी लाने का डीसीओ ने दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला सहकारिता पदाधिकारी राम नरेश पांडेय ने गुरुवार को गेहूं की सरकारी खरीद में लगे सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने गेहूं की सरकारी खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। खरीद की वर्तमान गति पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय 30 जून तक हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। इसके लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को भी जरूरी कदम उठाने को कहा। पैक्स अध्यक्षों ने खरीदारी की धीमी गति के लिए खुले बाजार को दोषी ठहराया। कहा कि किसानों को खुले बाजार में 25 सौ से लेकर 2550 रुपये प्रति क्विंटल घर बैठे मिल जा रहा है।

जबकि उनको खरीद केंद्रों तक आने के बाद भी सरकारी दर से 2450 रुपये प्रति क्विंटल ही मिल पाता है। इस कारण किसान पिछले दो तीन सालों से सरकारी खरीदी से दूरी बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि जिले में गेहूं की 78 हजार टन सरकारी खरीद की जानी है। लेकिन खरीद की गति काफी धीमी है। हालत यह है कि लक्ष्य का एक प्रतिशत खरीद भी पिछले डेढ़ महीने में पूरा नहीं किया जा सका है। 30 जून को खरीद की समय सीमा समाप्त होनी है। अभी तक लक्ष्य के विरुद्ध महज 349.707 मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद की जा सकी है। इसमें भी एफसीआई के दो केंद्रों ने 48 किसानों से 323.457 मीट्रिक टन धान खरीदी है। जबकि खरीद के लिए चिन्हित 131 पैक्सों ने 31 किसानों से महज 26.250 मीट्रिक टन ही खरीदारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।