40 कॉलेजों ने सीटों की विवरणी उपलब्ध कराई
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिले को ले अधिकतर कॉलेजों ने सीटों की विवरणी नहीं सौंपी

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिले को ले अधिकतर कॉलेजों ने सीटों की विवरणी नहीं सौंपी है। विवि ने इन कॉलेजों से दस मई तक सीट मैट्रिक्स उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि मात्र 40 कॉलेजों ने ही निर्धारित सीट और विषय की जानकारी उपलब्ध कराई है। विश्वविद्यालय के अनुसार जिन कॉलेजों का विवरण प्राप्त हो रहा है, उनका नाम पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है। वैसे कॉलेज का नाम पोर्टल पर रहेगा, जिनका संबंधन विवि, सरकार से प्राप्त है। साथ ही सीटों का निर्धारण भी हुआ है।
दस मई को जारी होगा एडमिट कार्ड आरा। वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातक सेमेस्टर चार सत्र 2023-27 की परीक्षा 13 से 19 मई तक होगी। परीक्षा को लेकर प्रोग्राम जारी कर दिया गया। केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। एडमिट कार्ड दस मई को जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।