Mirzapur Conducts Mock Drill for Emergency Preparedness During Air Strikes युद्ध स्थिति में बचाव के लिए किया जागरूक, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Conducts Mock Drill for Emergency Preparedness During Air Strikes

युद्ध स्थिति में बचाव के लिए किया जागरूक

Mirzapur News - मिर्जापुर में आपात स्थिति और युद्ध के दौरान बचाव के लिए डीएम और एसएसपी के निर्देशन में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नागरिकों को सुरक्षित करने और प्रशासनिक तैयारियों को परखने के लिए जागरूकता अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध स्थिति में बचाव के लिए किया जागरूक

मिर्जापुर, संवाददाता ।शासन के निर्देश के क्रम में किसी भी आपात स्थिति और युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक/ब्लैक आउट के दौरान बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए डीएम व एसएसपी के निर्देशन में मॉकड्रिल कराया गया। मॉकड्रिल में आपात स्थिति में निपटने के लिए तैयारियों को परखा। नागरिकों को सुरक्षित करना तथा प्रशासनिक तैयारियों को परखने के साथ ही आम लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में डीएम प्रियंका निरंजन व एसएसपी सोमेन बर्मा ने जिले के सिविलियंस, व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तथा अन्य बुद्धजीवी नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हें आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया।

डीएम ने कहाकि यह अभ्यास मात्र हमारी तैयारियों का हिस्सा है। यह मात्र समय-समय की जाने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहाकि सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार जानकारी/सूचना/सुझाव कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम पर दे सकते हैं। एसएसपी सोमेन बर्मा ने कहाकि जिले के प्रशासनिक व पुलिस के सभी विभागों व सिविल सोसाएटी में जितने भी एसोसिएशन हैं। उनके समन्वय से माकड्रिल का आयोजन किया गया है। यदि कभी एयर स्ट्राइक जैसी घटनाएं होती है या कोई अन्य आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें बचाव व रेस्क्यू अभियान किस तरह से की जाती है। लोगों में जागरूकता अभियान हैं। किसी भी अफवाह में न जाएं। यदि सोशल मीडिया, व्हाटसएप या अन्य कहीं ऐसी सूचनाए प्राप्त होती है जो गलत संदेश देते है। उसे तत्काल पुलिस विभाग व प्रशासन के सक्षम अधिकारी से वेरीफाई करने के बाद ही उस पर विश्वास करें। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में भी अभियान चलाकर जागरूक किया आपात स्थिति से निपटने के लिए मुसफ्फरगंज स्थित केबी कालेज के अलावा जिले के अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए जानकारी दी गई। पुलिस लाइन में माकड्रिल पुलिस व प्रशासन की ओर से किए गए अभ्यास के दौरान, हवाई हमले अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सायरन बजाकर सूचना देना व युद्ध के दौरान बचने की स्थिति आदि जैसे जानकारियां देने के लिए हवाई हमले के प्रतीक के रूप में सायरन बजाए गए। हमले के बाद स्कूलों, घरों व कार्य स्थलों, सुरक्षित रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने के बारे में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को सुरक्षा के दृष्टि से युद्ध अग्नि, जैस भयावह स्थिति/संकट के समय क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।