अवैध तरीके से बालू परिवहन में दो गिरफ्तार
भागलपुर में खनन विभाग ने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। चार वाहनों से 300 घनफीट बालू जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। चार थानों में प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 02:38 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता। खनन विभाग ने अवैध तरीके से बालू खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध दोषियों पर कार्रवाई की है। विभागीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई के क्रम में 300 घनफीट बालू लदे चार वाहनों को जब्त किया है। जबकि दो की गिरफ्तारी भी की गई है। चार थानों में चार प्राथमिकियां कराई गई हैं। खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि जगदीशपुर, सुल्तानगंज, जगदीशपुर बायपास और कजरैली थाना में एक-एक एफआईआर कराई गई है। सुल्तानगंज और कजरैली में एक-एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।