अधिशासी अभियंता ने स्लूस गेट के निर्माण सामग्री का किया परीक्षण
Mirzapur News - अहरौरा बांध के गड़ई प्रणाली के स्लूस गेट के निर्माण में अनियमितताओं की जांच की गई। अधिशासी अभियंता ने खराब गेट के कारण पानी के रिसाव की समस्या को गंभीरता से लिया। किसानों की मांग पर 50 लाख रुपए की...

अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद । सिंचाई खंड चुनार के अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को अहरौरा बांध के गड़ई प्रणाली के स्लूस गेट के निर्माण में किए जा रहे अनियमितता की जांच की। उन्होने स्लूस गेट के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री का भी परीक्षण कराने का फैसला किया है। अहरौरा बांध के गड़ई प्रणाली का स्लूस गेट खराब होने के कारण पानी बंद होने के बाद भी काफी मात्रा में रिस कर नदी में बह जा रहा था। इससे पानी बर्वाद हो रहा था। स्थानीय किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग ने स्लूस गेट की मरम्मत के लिए लगभग पचास लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
स्वीकृत धनराशि से गेट का निमार्ण सिंचाई विभाग का मैकेनिकल डिविजन कानपुर करा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह सहित अन्य किसानों का आरोप है की ठेकेदार अहरौरा बांध की गड़ई प्रणाली के मेन गेट में लगे पुराने लोहे का रंग-पेंट कराके स्लूस गेट के निर्माण में प्रयोग कर रहा है। प्रहलाद सिंह ने बताया की 70 वर्ष पूर्व बने बांध के निर्माण के समय जो गेट लगाया गया था उसके पुराना और जीर्ण होने पर पानी का रिसाव हो रहा था। नए गेट के निर्माण के लिए पचास लाख रुपए स्वीकृत किया गया है लेकिन निर्माण इकाई पुराना सामान लगाकर भारी अनियमितता कर रही है। सिंचाई खण्ड चुनार के अधिशासी अभियंता बुधवार को मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किए तो पुराने लोहे के सामान को नया करने के प्रयास पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने ठेकेदार को चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।