कीटनाशक के सेवन से अधिवक्ता की मौत, कोहराम
Amroha News - कीटनाशक के सेवन से 50 वर्षीय अधिवक्ता की मौत हो गई। वह हाल ही में अपने परिवार के साथ शहर में रह रहे थे और मुंसिफ कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। बुधवार को उन्होंने कीटनाशक का सेवन किया, जिससे उनकी हालत...

कीटनाशक के सेवन से अधिवक्ता की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 50 वर्षीय अधिवक्ता पिछले कुछ समय से शहर में मकान बनाकर परिवार समेत रहते थे। वह नगर की मुंसिफ कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को अधिवक्ता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उनकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। शाम के समय मुरादाबाद ले जाते वक्त रास्ते में अधिवक्ता की मौत हो गई। अधिवक्ता के परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं।
सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलती है तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।