कोयला डिपो चौक पर लगा आधा घंटा जाम
एमवीआई की गाड़ी भी फंसी रही भीषण जाम में चिलचिलाती गर्मी में जाम लगने

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बुधवार की दोपहर एक बजे आधे घंटे के लिए कोयला डिपो चौक पर भीषण जाम लगा रहा। चिलचिलाती गर्मी में जाम लगने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में जिला मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्र भी बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। यातायात पुलिस की तैनाती रहने के बावजूद भी प्रतिदिन कोयला डिपो और स्टेशन चौक पर भीषण जाम लग रहा है। दोनों जगह पर जाम लगने के कारण ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस तरह के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार यातायात पुलिस उपाधीक्षक से शिकायत भी कर चुके है।
लेकिन इसके बावजूद भी जाम लग ही रहा है। अहले सुबह से लेकर देर रात तक उल्टा पुल के दोनों तरफ फुटकर दुकानदारों का कब्जा रहता है। जिसके वजह से भी जाम लगता है। कोयला डिपो के समीप बस आने के बाद भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कोट कोयला डिपो और स्टेशन चौक पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। जाम नहीं लगे इसको लेकर कई तरह के एहतियात बरती जा रही है। - आशीष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।