Delhi Government Launches Talent Hunt Scheme to Promote Emerging Artists ‘टैलेंट हंट में प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Launches Talent Hunt Scheme to Promote Emerging Artists

‘टैलेंट हंट में प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी

दिल्ली सरकार ने पहली बार 'टैलेंट हंट योजना' शुरू की है, जिसका उद्देश्य नए कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का मौका देना है। यह योजना संगीत, नृत्य, लोककला और फोटोग्राफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
‘टैलेंट हंट में प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने पहली बार ‘टैलेंट हंट योजना शुरू की है। इसका मकसद नए उभरते कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मौका देना है। दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को हुई बैठक में कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने इस योजना की रूपरेखा पेश की। यह योजना संगीत, नृत्य, लोककला, वाद्य संगीत और फोटोग्राफी जैसे क्षेत्रों में दिल्ली की प्रतिभाओं को निखारेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट 2025-26 में इसकी घोषणा की थी। कपिल मिश्रा ने कहा कि यह योजना दिल्ली को रचनात्मकता की वैश्विक राजधानी बनाएगी। हर हुनरमंद को बिना भेदभाव मौका मिलेगा।

इसके तहत वर्कशॉप, प्रतियोगिताएं और मेंटरशिप कार्यक्रम होंगे, जो कलाकारों को संसाधन और मार्गदर्शन देंगे। यह दिल्ली की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देगी और आर्थिक विकास को गति देगी। विभिन्न समुदायों की भागीदारी को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।