Police Arrest Inter-State Smugglers with 708 Bottles of Illegal English Liquor in Padrauna थ्रेसर में छुपा अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Arrest Inter-State Smugglers with 708 Bottles of Illegal English Liquor in Padrauna

थ्रेसर में छुपा अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। हाटा कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-थ्रेसर में छुपा कर हरियाणा

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 8 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
थ्रेसर में छुपा अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पडरौना, निज संवाददाता। हाटा कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-थ्रेसर में छुपा कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 708 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को फोरलेन स्थित भड़कुड़वा चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुये उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर व थ्रेसर तथा उसमें रखा कुल 708 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। वाहन सहित उसकी बरामद शराब की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के निर्देश व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब विक्री, निष्कर्ण व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस क्रम में हाटा कोतवाली पुलिस ने भड़कुड़वा चौराहे पर घेराबंदी कर चेकिंग करने के दौरान दो अभियुक्तगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर, एक थ्रेसर तथा उसमें रखा 708 बोतल रायल इम्पीरियल स्टाईल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर हाटा कोतवाली में केस दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया है। वाहन सहित अंग्रेजी शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, दरोगा संतराज यादव, राहुल सिंह, सिपाही बृजेश यादव द्वितीय, अंगद यादव व उमाशंकर यादव आदि शामिल रहे। ------ शक न हो, इसलिए थ्रेसर में छुपायी थी शराब सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह हरियाणा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब खरीदकर ट्रैक्टर व थ्रेसर की मदद से उत्तर प्रदेश के रास्ते बागपत से होते हुए लखनऊ, गोरखपुर और कुशीनगर के रास्ते बिहार ले जाकर अधिक मूल्य पर बेचने की फिराक में थे। ट्रैक्टर और थ्रेसर का उपयोग तस्करी के लिए इस तरह किया गया था कि थ्रेसर के पार्ट्स को हटाकर उसमें शराब की बोतलें छिपाई गई थीं, ताकि किसी को शक न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।