15 मई तक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर
मुंगेर में 5 से 15 मई तक दिव्यांग बच्चों की पहचान और स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 7 मई को सदर अस्पताल में शिविर आयोजित हुआ जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव...

मुंगेर, एक संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देश पर 5 मई से 15 मई तक मुंगेर जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों (0 से 18 वर्ष) की पहचान, प्रमाणिकरण, स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 7 मई, बुधवार को सदर अस्पताल, मुंगेर में असैनिक शल्य चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की निगरानी में इस विशेष शिविर आयोजित हुआ, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही, आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान में सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मुखियाओं के साथ बैठक की गई, जिसमें शिविरों की जानकारी साझा की गई और दिव्यांग बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजने का आग्रह किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।