Bihar s Hopes Dashed by Wind in Khelo India Youth Games 2025 हवा कें झोंके ने बिहार की उम्मीदों का बदला रूख, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar s Hopes Dashed by Wind in Khelo India Youth Games 2025

हवा कें झोंके ने बिहार की उम्मीदों का बदला रूख

ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिल्ली की टीम से हुआ था मुकाबला कंपाउंड मिक्स 50 मीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
हवा कें झोंके ने बिहार की उम्मीदों का बदला रूख

भागलपुर, कार्यालय संवददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को संपन्न हो गया। इस खेल में बिहार को एक मेडल की उम्मीद जगी थी। प्रतियोगिता के दौरान कंपाउंड मिक्स टीम 50 मीटर में बिहार के विक्रम कुमार और ज्योति कुमारी का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिल्ली की टीम आदित्य मित्तल एवं दृष्टि के साथ हुआ, लेकिन इस मुकाबले में हवा के झोंके ने बिहार की उम्मीदों का रूख बदल दिया। दो प्वाइंट के अंतर से बिहार मेडल से पिछड़ गई। दरअसल, जिस समय दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। उस समय बिहार की टीम पहले आगे चल रही थी, लेकिन तेज हवा के कारण बिहार के खिलाड़ियों को काफी मुश्किल हो रही थी।

बिहार की टीम दिल्ली से दो अंकों से हारी। बिहार को 144 अंक था, जबकि दिल्ली को 146 अंक है। हार के बाद बिहार के खिलाड़ियों ने भी इस बात को माना। उन्होंने कहा कि हवा के कारण निशाना साधने में परेशानी हुई। पहले और दूसरे राउंड के अपेक्षा प्रदर्शन संतुष्टि वाला नहीं हुआ। तेज हवा के कारण प्रदर्शन खराब रहा। जिस समय वे लोग निशाना साधते थे, उस समय हवा की गति तेज हो गई थी। यही नहीं दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ ऑफिशियल ने भी कहा कि यदि हवा ने साथ दिया होता को बिहार को मेडल मिल सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।