पारस हॉस्पिटल ने गंभीर मरीज की बचाई जान
दरभंगा के पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में 20 वर्षीय युवक की जान बचाई गई, जो गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में पहुंच चुका था। परिवार ने उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया, जहां सीनियर कंसल्टेंट डॉ. ज्ञान रंजन ने...

दरभंगा। गोली लगने के बाद आफत में फंसे 20 वर्षीय युवक की पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा ने जान बचा ली। फुलपरास का युवक गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में पहुंच चुका था। उसे बहुत ज्यादा खून निकल चुका था। कहीं भर्ती नहीं लेने पर परिजन उसे पारस ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ. ज्ञान रंजन ने न्यूनतम चीरा लगाकर गोली निकाली। उन्होंने बताया कि अगर इलाज में तीन-चार घंटे की और देरी होती तो उसकी जान भी जा सकती थी। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यह केस अस्पताल की तत्परता और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कुशलता का उदाहरण है।
अस्पताल में समय रहते सही इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।