Pakistan s National Security Council Authorizes Armed Forces to Respond to Indian Attacks पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों को भारतीय हमलों का ‘बदला लेने का अधिकार दिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan s National Security Council Authorizes Armed Forces to Respond to Indian Attacks

पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों को भारतीय हमलों का ‘बदला लेने का अधिकार दिया

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारतीय सैन्य हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को 'अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई' का अधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों को भारतीय हमलों का ‘बदला लेने का अधिकार दिया

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बुधवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए ‘अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखें और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को भारतीय हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए, आत्मरक्षा में ‘अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाब देने का अधिकार है।

एनएससी के बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। बयान में कहा गया है कि एनएससी की बैठक में इस हमले को भारत की ‘बिना उकसावे वाली और ‘गैरकानूनी कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि एनएससी ‘स्पष्ट रूप से इसकी निंदा करती है। बयान में इसे पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का घोर उल्लंघन करार दिया गया, ‘जो स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध की कार्रवाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।