New Steps for Chhath Festival Construction of Steps on Chanha River to Alleviate Devotees Problems छठ घाट बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: प्रमुख, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNew Steps for Chhath Festival Construction of Steps on Chanha River to Alleviate Devotees Problems

छठ घाट बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: प्रमुख

ªजरूरी:::::::छठ घाट बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: प्रमुखछठ घाट बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: प्रमुखछठ घाट बनने से श्रद्धाल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 8 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
छठ घाट बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: प्रमुख

खगड़िया । नगर संवाददाता छठ पर्व के दौरान छठ व्रतियों की समस्याएं अब दूर हो जाएंगी। छठ घाट बनने से पर्व के मौके पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की परेशानी दूर होगी। यह बातें सदर प्रखंड बेला सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या चार में चनहा नदी में सीढ़ीनुमा छठ घाट निर्माण कार्य के उद्घाटन के मौके पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि पूर्वमें यहां के लोगों को छठ पर्व के मौके पर घाट पर कीचड़ से परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब इस प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। छठ घाट के निर्माण करने से काफी संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु यहां पर पव र्में शामिल हो सकते हैं।

वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायत समिति अंश से सड़क, नाला समेत अन्य विकासात्मक कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। यह योजनाएं अनवरत क्रियान्वित होती रहेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लगातार विभिन्न विभागों की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। जदयू नेता अशोक सिंह ने कहा कि लोगों के हर समस्याओं के समाधान करने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। यह अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य पवन पासवान ने की। इस मौके पर जलकौड़ा मुखिया अब्दुल रहमान, पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय यादव, मो. साजिद, दारा महतो,, रविश कुमार, धीरज सिंह, संजय महतो, विजय शर्मा, शौकत आलम, बछौता पंचायत के पूर्व मुखिया मो. अरशद सुलेमान, पिंकू, संघर्ष पटेल, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।