मेरठ : शिक्षिका को दी तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी
Meerut News - मेरठ में एक शिक्षिका को मनचले ने जेल से बाहर आते ही तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। आरोपी ने शिक्षिका के स्कूल के प्रिंसिपल को भी धमकाया, जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत...

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में मनचले ने जेल से बाहर आते ही शिक्षिका को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी दे दी। दबंगई का आलम यह है कि आरोपी ने स्कूल के प्रिंसिपल तक को फोन कर धमका दिया। इसके बाद शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौचंदी निवासी एक युवती मेडिकल क्षेत्र के निजी स्कूल में पढ़ा रही थी। काफी समय से स्कूल आते जाते एक मनचला उसे परेशान कर रहा था। मनचले की मनमानी नहीं रुकी तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी।
पुलिस ने जांच की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। करीब डेढ़ माह बाद आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया। आरोप है कि उसने फिर से शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया। एक दिन रास्ते में रोककर उसको तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दे दी। आरोपी ने जिस स्कूल में वह पढ़ाने जाती है उसके प्रधानाचार्य को भी धमकी दे डाली। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया। अब वह अपने घर में कैद रहने को मजबूर हो गई है। परिवार भी दहशत में है। पीड़िता ने नौचंदी थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ इलम सिंह का कहना है कि मनचले की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।